शार्क टैंक इंडिया 3 के लेटेस्ट एपिसोड में धूम मचाए बिजनेस और शार्क्स के तीखे सवाल!
शार्क टैंक इंडिया 3 का लेटेस्ट एपिसोड Vineeta Singh, Anupam Mittal, Namita Thapar, Aman Gupta और Deepinder Goyal को जज की कुर्सी पर देखकर शुरू हुआ. इस बार सबसे पहला पिच आया लोकल शॉप्स के लिए बनाए गए डिजिटल प्लेटफॉर्म Kiko Live के फाउंडर्स – आलोक चावला, नीता चावला और वीरेंद्र कुमार का.
ये लोग दुकानदारों को खुद की वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन प्रोडक्ट्स बेचने का सहारा देते हैं. उनका मकसद हर किराना दुकान को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाना है. इसके लिए वो 1 करोड़ रुपये सिर्फ 1% इक्विटी के लिए मांगते हैं. Vineeta ने ‘Kiko’ के मतलब के बारे में पूछा तो पिचर्स ने बताया कि जापानी में इसका मतलब “खुशी” होता है. साथ ही, उन्होंने अपनी “लाइव-इंटरएक्टिव ऑनलाइन शॉपिंग के लिए सिस्टम” का पेटेंट भी हासिल कर लिया है.
लेकिन शार्क्स को इनके बिजनेस मॉडल में कई कमियां नजर आईं. Namita और Vineeta तो डील से सीधे ही बाहर हो गईं. आखिर में कोई भी शार्क इनवेस्ट करने को तैयार नहीं हुआ और ये लोग खाली हाथ ही लौट गए.
दूसरे पिचर्स थे विक्रम लाठे, डॉ विनीता फट्टक और भालचंद्र पाटिल. ये लोग एक AI से चलने वाले, हाइपर-पर्सनलाइज्ड ज्योतिष और राशिफल मोबाइल ऐप Melooha के फाउंडर्स हैं. उन्होंने 2% इक्विटी के लिए 80 लाख रुपये मांगे.
Deepinder ने कहा, “मुझे ज्योतिष का कोई ज्ञान नहीं है. तो मुझे बेसिक बातें बताएं.” पिचर आलोक ने बताया कि कैसे डॉ. फट्टक के मार्गदर्शन ने उनकी खुद की जिंदगी में मदद की. वहीं Aman ने कहा, “मैं इन सब चीजों में यकीन नहीं करता पर मेरी पत्नी करती हैं. उन्होंने मेरी कुंडली बनवाई थी और बताया कि मुझे कुत्ते काट लेगा. तब से मुझे बहुत डर लगता है. मेरे अंदर डर बैठ गया.” पिचर्स ने ये भी बताया कि बाजार में अनरगुलेटेड ज्योतिषी भी मौजूद हैं.
Aman ने पूछा, “फट्टक जी, क्या कभी ऐसा हुआ है कि आपने भविष्यवाणी की हो और वो गलत साबित हुई हो?” इस पर पिचर ने कहा, “मैं इंसान हूं, ब्रह्मा नहीं. मैंने पढ़ाई की है. जितनी हो सके सटीकता लाने की कोशिश करती हूं.” Anupam ने पूछा कि क्या उन्होंने डील मिलने के बारे में भविष्यवाणी की है?
उन्होंने कहा, “आज हमारे राशियों में पॉजिटिविटी लिखी है.” लेकिन शार्क्स ने इसे अपने ही अंदाज में समझा. Vineeta को अपनी जन्मतिथि, जन्म स्थान और जन्म समय देकर उन्होंने डेमो भी करवाया. मगर आखिर में कोई भी डील नहीं हुई और ये लोग भी खाली हाथ ही वापस लौट गए.